रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore youth attacked by 6 accused
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 27 मई 2023 (11:26 IST)

इंदौर में छात्रा के साथ घूम रहे युवक पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार

Attack on Indore youth
इंदौर के छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में गुरुवार देर रात होटल से युवती के साथ खाना खाकर निकले एमबीबीएस के छात्र को कुछ युवकों ने घेरकर पीटा। जब इनको कुछ लोग बचाने आए तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। देर रात हुई इस सनसनीखेज घटना की गूंज भोपाल तक जा पहुंची। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्‍तार कर लिया है।
 
इस घटना के बाद सुबह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर कमिश्नर मकरंद देउस्कर को कार्रवाई के निर्देश दिए। उसके बाद तुकोगंज और छोटी ग्वाल टोली पुलिस ने 2 अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर शुक्रवार शाम को चाकूबाजी करने वाले 3 युवकों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस टीमों ने देर रात बाकी फरार आरोपियों के ठिकानों व घरों पर दबिश दी। लेकिन वे भाग निकले। 
 
निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्र भावेश (20) पिता योगेश सुनहरे निवासी न्याय नगर ने बताया कि वह अपनी मित्र के साथ छोटी ग्वाल टोली इलाके की होटल में आया था। खाना खाने के बाद 11 बजे युवती के साथ स्कूटर पर जाने लगा तो देखा कुछ युवक दोपहिया से हमारा पीछा कर रहे हैं।
 
भावेश ने बताया कि उसके हाथ में रक्षा सूत्र देखने के बाद युवकों ने पीछा किया। थोड़ी दूर पहुंचने के बाद सभी ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे। भावेश ने बताया कि आरोपी ने उन्हें रोककर वीडियो बनाते हुए आधार कार्ड मांगा। पुलिस ने सीएम के दखल के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह का ट्वीट, नए संसद भवन की अद्भुत झलकियों से पूरा देश हर्षित