मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus world report
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मार्च 2021 (07:40 IST)

कोरोना का बढ़ता कहर, 1 दिन में 3.5 लाख नए मामले, Covid-19 से अब तक 11.75 करोड़ संक्रमित

कोरोना का बढ़ता कहर, 1 दिन में 3.5 लाख नए मामले, Covid-19 से अब तक 11.75 करोड़ संक्रमित - CoronaVirus world report
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 3.5 लाख अधिक लोगों के नए मामले सामने आने के साथ ही विश्व में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.75 करोड़ से अधिक हो गई है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में इस दौरान कोरोना वायरस के तीन लाख 60 हजार 245 नये मामले सामने आए है। इसके साथ विश्व में संक्रमितों की संख्या 11,75,08,425 हो गई।
 
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.90 करोड़ पहुंच गई है। वही इससे अब तक 5.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
अमेरिका का कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 54,491 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 48,475 लोगों की मौत हुई है।

टेक्सास में इसके कारण 45,578 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,889 लोगों की जान गई है। पेंसिलवेनिया में 24,388, इसके अलावा न्यूजर्सी में 23,040 जोर्जिया में 17,978, ओहियो में 17,661 के अलावा मिशिगन में कोरोना से 16,692 लोगों की मौत हुई है।
 
विश्व में अमेरिका, भारत, ब्राजील और रूस कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और इन सभी देशों व्यापक स्तर पर कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
टीएमसी सांसद ने खींचा विधायक का गाल, भाजपा सांसद ने वीडियो शेयर कर पूछा सवाल