मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सूरत में 1 व्यक्ति Corona के दक्षिण अफ्रीकी व 2 ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 मार्च 2021 (23:54 IST)

सूरत में 1 व्यक्ति Corona के दक्षिण अफ्रीकी व 2 ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित

Corona virus | सूरत में 1 व्यक्ति Corona के दक्षिण अफ्रीकी व 2 ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार को 1 व्यक्ति को कोरोनावायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित पाया गया, जबकि 2 अन्य को वायरस के ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि उनमें से किसी का भी यात्रा इतिहास नहीं था और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वायरस के ये स्वरूप अधिक संक्रामक हैं।
नगर निगम आयुक्त बीएन पाणि ने नए रोगियों के बारे में ट्वीट किया और जनता से मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने सहित सभी सावधानी बरतने की अपील की। सूरत में पहले भी कोरोनावायरस के ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाए गए 3 रोगी सामने आए थे।

उप नगर निगम आयुक्त (स्वास्थ्य) डॉ. आशीष नाइक ने कहा कि ये सभी 6 मरीज सूरत के हैं और उनमें से किसी ने भी विदेश यात्रा नहीं की थी। उन्होंने कहा कि ये अत्यधिक संक्रामक स्वरूप हैं और इसलिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। (भाषा)