गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus Live Update : 15 january
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 जनवरी 2022 (12:18 IST)

ओडिशा में 10,856 नए कोरोना मरीज, संक्रमण दर 14.49 (Live Updates)

ओडिशा में 10,856 नए कोरोना मरीज, संक्रमण दर 14.49  (Live Updates) - Coronavirus Live Update : 15 january
नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 2,68,833 नए मामले, ओमिक्रॉन मरीजों की संख्‍या 6000 के पार। कोरोनावायरस से जुड़ी हार जानकारी... 


12:16 PM, 15th Jan
-ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,856 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 11,22,735 हो गए हैं जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,478 पर पहुंच गई है।
-दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 14.49 प्रतिशत हो गई जो पिछले दिन 13.57 प्रतिशत थी जब 10,273 नए मामले सामने आए थे।
-सर्वाधिक 3,087 नए मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद 1,943 सुंदरगढ़ में, कटक में 909 और संबलपुर में 500 मामले सामने आए।

10:16 AM, 15th Jan
-जम्मू-कश्मीर में वीकैंड में फिर लगेंगे प्रतिबंध, गैर-जरूरी आवागमन पर पूरी तरह रोक
-जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शनिवार से केंद्र शासित प्रदेश में सप्ताहांत के दौरान 'गैर-जरूरी आवागमन पर पूरी तरह रोक' लगा दी है।
-प्रदेश में शुक्रवार को 2,456 नए मामले पाए गए थे।
-मुख्य सचिव ए के मेहता की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करते हुए, अधिकारियों ने बताया कि रात में कर्फ्यू लागू रहेगा और स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी।
-कोविड-19 की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा करने के बाद, मेहता ने कहा कि दैनिकों मामलों की असमान प्रवृत्ति के साथ ही बढ़ती संक्रमण दर को देखते हुए सभी जिलों में मौजूदा कोविड रोकथाम उपायों को जारी रखने के साथ-साथ अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है।

10:06 AM, 15th Jan
-कोरोना वारयस संक्रमण के 2,68,833 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,68,50,962 हुई।
-402 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,85,752 हुई।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,17,820 हुई।
-भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 6,041 मामले सामने आए।

10:02 AM, 15th Jan
-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 43,211 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 3,195 कम हैं। वहीं 19 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। मुंबई में कोरोना के 11,317 नए मरीज, महामारी से 9 की मौत।
-कर्नाटक में मिले 28,723 नए कोरोना मरीज, संक्रमण दर बढ़कर 12.98 प्रतिशत हुई।
-दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 24,383 नए मामले सामने आए जबकि 34 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई।
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 22,645 नए मामले आए, 28 मरीजों की मौत
-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,016 नए मामले सामने आए, 3 की मौत।
-राजस्थान में कोविड 19 के 10,307 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 3 मरीजों की मौत।
-गुजरात में कोविड-19 के 10,019 नए मामले सामने आए, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 9 लाख के पार पहुंची।
-हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 8,841 नए मामले सामने आए, जबकि महामारी से 6 और लोगों की मौत हो गई।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 6,153 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 10,50,228 हो गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4,755 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,228 हो गई। 
-झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 3749 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।