गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (00:50 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना के 4755 नए मामले, इंदौर में 1343 केस

मध्यप्रदेश में कोरोना के 4755 नए मामले, इंदौर में 1343 केस - Madhya Pradesh Coronavirus Update
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 4755 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,19,228 हो गई। वहीं प्रदेश के इंदौर जिले में आज 1343 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई और राज्य में मरने वालों की संख्या 10,543 पर स्थिर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 21,387 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटे में 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,87,298 हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण दर 5.9 प्रतिशत है, जबकि एक दिन पहले यह 5.1 थी।

उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 1,71,002 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक प्रदेश में कुल 10,69,47,418 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6153 नए मामले : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 6,153 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 10,50,228 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 197 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 3,886 लोगों ने गृह  पृथकवास की अवधि पूरी की है। राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से आज पांच मरीजों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज आए संक्रमण के 6,153 नए मामलों में से रायपुर से 1,859, दुर्ग से 854, राजनांदगांव से 209, बालोद से 48, बेमेतरा से 24, कबीरधाम से 28, धमतरी से 44, बलौदाबाजार से 48, महासमुंद से 40, गरियाबंद से 20, बिलासपुर से 391, रायगढ़ से 949, कोरबा से 444, जांजगीर-चांपा से 243, मुंगेली से 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 68, सरगुजा से 92, कोरिया से 112, सूरजपुर से 73, बलरामपुर से 41, जशपुर से 188, बस्तर से 73, कोंडागांव से 70, दंतेवाड़ा से 46, सुकमा से 33, कांकेर से 99, नारायणपुर से 19 और बीजापुर से 24 नए मामले शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,50,228 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,05,727 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 30,862 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,639 लोगों की मौत हुई है।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 2,456 नए मामले सामने आए हैं, 380 लोग कोरोना से ठीक हुए और 5 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के 3,200 नए मामले सामने आए, 676 रिकवरी हुई और कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि गोवा में कोरोना के 3,145 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुई हैं।(एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
Year Ending 2021 : साल 2021 में खराब मौसम से प्रभावित रहे कई राज्‍य, 1750 लोगों की हुई मौत