मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The number of active cases of corona in the country has crossed 12 lakhs
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (19:22 IST)

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12 लाख के पार

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12 लाख के पार - The number of active cases of corona in the country has crossed 12 lakhs
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी ने रफ्तार पकड़ रखी है। नए मामलों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 64 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 तक पहंच गई है।

इस बीच गुरुवार को 73 लाख 8 हजार 669 कोविड टीके लगाए गए हैं और शुक्रवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 55 करोड़ 39 लाख 81 हजार 819 लोगों को टीके दिए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 65 लाख 82 हजार 129 हो गई है।

इसी अवधि में महामारी से 315 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,350 तक पहुंच गया  है। पिछले 24 घंटों के दौरान 109345 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 हो चुकी है। इसी अवधि में 17 लाख 87 हजार 457 कोविड परीक्षण किए गए हैं।
गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.48 फीसदी और रिकवरी दर 95.20 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 5753 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी राहत, दिल्ली और मुंबई में घटे Corona केस, Delhi में 24000 से ज्यादा