झारखंड के दुमका में कोरोना का कहर, 2 दिन में 84 स्कूली बच्चे संक्रमित
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पिछले दो दिनों में 84 स्कूली बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 45 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं गुरुवार को 39 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जिले में कुल 194 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें आरएसके हाई स्कूल नोनीहाट के 23 बच्चे तथा 10-17 आयुवर्ग के अन्य बच्चे भी शामिल हैं। दुमका में फिलहाल कोविड के 848 मरीजों का इलाज चल रहा है।
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3749 नए मामले आए हैं वहीं संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के राजधानी रांची में 1355 और जमशेदपुर में 472 नए मामले आए हैं।