मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 719 dead due to coronavirus in Rajasthan
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (02:42 IST)

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में 31 हजार 458 मरीज स्वस्थ, संक्रमित 45 हजार से ज्यादा

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में 31 हजार 458 मरीज स्वस्थ, संक्रमित 45 हजार से ज्यादा - 719 dead due to coronavirus in Rajasthan
जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले राजस्थान में जिस तेजी के साथ आ रहे हैं, उतनी ही तेजी के साथ संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 31 हजार 458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार को पार कर गया है। दुनिया का यह सबसे खतरनाक वायरस अब तक 719 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। देर रात मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1145 नए मरीज मिले, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार 555 पहुंच गया।
 
जोधपुर और अलवर में मिले सबसे ज्यादा मरीज : राज्य में सर्वाधिक नए मामले जोधपुर और अलवर में 141-141, कोटा में 130, राजधानी जयपुर में 124, नागौर में 78, बूंदी में 70, बाड़मेर में 65, अजमेर में 52, सीकर में 84, बीकानेर में 38, भरतपुर में 35, उदयपुर में 31, सवाई माधोपुर में 30, चित्तौड़गढ़ में 25, टोंक में 19, भीलवाड़ा में 15, प्रतापगढ़ में 9, झुंझुनूं में 8 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया।, 
 
जयपुर में सबसे ज्यादा 206 मौतें : राजस्थान में राजधानी जयपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिंक सिटी में यह वायरस अब तक 206 लोगों की जान ले चुका है। जोधपुर में 81, भरतपुर में 54, अजमेर में 50, कोटा में 37, बीकानेर में 42, नागौर में 31, पाली में 31, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 कोरोना मरीजों को मौत के मुंह में जाने से नहीं बचाया जा सका।
 
जोधपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज : राज्य में सबसे ज्यादा 7286 कोरोना मरीज जोधपुर में हैं। जयपुर में 5798, भरतपुर में 2692, पाली में 2752, अलवर में 4373, बीकानेर में 2146, नागौर में 1559, अजमेर में 2117, कोटा में 2085, उदयपुर में 1365, धौलपुर में 1288, बाड़मेर में 1545, जालौर में 1178, सिरोही में 904, सीकर में 1190, डूंगरपुर में 618, चूरू में 683 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
 
राज्य में 12785 एक्टिव मामले : राजस्थान में कुल 12785 एक्टिव मामले हैं। जांच के लिए कुल 15 लाख 84 हजार 925 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 38 हजार 352 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 1018 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
 
बीएसएफ के जवानों में फैला कोरोना : राज्य की अलग-अलग सीमाओं की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों में तेजी से कोरोना फैल रहा है। जैसलमेर, गंगानगर और जोधपुर में बीएसएफ के 27 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जोधपुर में बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में भी 20 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बाडमेर में तैनात बीएसएफ जवानों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
 
ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला : राजधानी जयपुर में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने पर अब तक 77 हजार से अधिक लोगों पर कार्यवाही करते हुए 1 करोड़ से अधिक और लॉकडाउन का उल्लंघन पर 18 हजार से अधिक वाहन जब्त करते हुए डेढ करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में 9286 एक्टिव केस, भोपाल बना नया गढ़