गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of corona infected in Rajasthan crosses 42 thousand
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (01:19 IST)

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार के पार

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार के पार - Number of corona infected in Rajasthan crosses 42 thousand
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर इस कदर हावी है कि अब यहां कोई नहीं कहता कि 'केसरिया बालम आओ पधारो म्हारे देस...'। महामारी के कारण राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार के पार चला गया है। शुक्रवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ और 1147 नए मरीज सामने आने से चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। कोरोनावायरस से राज्य में 13 और मरीजों की भी जान गई है। अब तक 680 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 42 हजार 83 हो गई। 
 
अलवर से आगे निकला जयपुर : पिछले 2 दिनों से अलवर नए कोरोना केस में अव्वल चल रहा था लेकि‍न शुक्रवार को सबसे ज्यादा 163 मामले जयपुर में सामने आए। जोधपुर में 160, कोटा में 122, पाली में 96, अलवर एवं अजमेर में 90-90, सीकर में 88, धौलपुर में 52, उदयपुर में 50, बीकानेर में 42, झालावाड़ में 35, बांसवाड़ा में 26, भरतपुर में 25, करौली एवं राजसमंद में 16-16, भीलवाड़ा में 13, सिरोही एवं चित्तौडगढ़ में 10-10, झुंझुनूं एवं डूंगरपुर में 9-9, बूंदी में 7, चुरू में 5, सवाई माधोपुर में 4, बारां में 3, टोंक में 2 नए मामले सामने आए।
 
जयपुर में मौत का आंकड़ा 188 पर पहुंचा : राज्य में जो 13 मौतें हुई हैं, उसमें जयपुर और बीकानेर में 4-4 शामिल हैं। इसके अलावा अजमेर में 3, बाडमेर, नागौर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। जयपुर में मौतों का आंकड़ा 188 पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर जोधपुर है जहां 83 लोगों की मौत हुई है। भरतपुर में 53, अजमेर में 44, बीकानेर में 42, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 26, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
 
राज्य में कोरोना के 11558 एक्टिव मामले : राजस्थान में एक्टिव कोरोना के मामले 11558 हो गए हैं। अब तक 15 लाख 693 सैंपल लिए गए। इनमें 14 लाख 55 हजार 427 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 4330 लोगों की जांच रिपेार्ट आनी शेष है।

मुख्यमंत्री ने की अपील : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात अपील की है कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के अब बीकानेर में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संचार माध्यम से जागरुकता फैलाने के सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करें। साथ ही स्थानीय बोली में ऐसे संदेश आमजन तक फैलाएं, जिससे वे आसानी से समझ सकें।
 
कोटा में 6 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित : कोटा जिले के कैथून थाने के  33 से 56 वर्ष की आयु वर्ग के 6 पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके पहले गुरुवार को एक ही दिन में कोटा में पहली बार सबसे ज्यादा 168 रोगी मिले थे।
 
श्रीगंगानगर जिले में वायुसेना कर्मियों सहित 15 और संक्रमित : श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार को वायुसेना और जीआरपी कर्मियों सहित 15 और संक्रमित मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 243 हो गई। सूरतगढ़ एयर बेस स्टेशन पर पहले भी 7-8 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित होने वालों में जीआरपी थाना के एक मुलाजिम भी शामिल है।
 
कानपुर से आया कोरोनावायरस : जैतसर कस्बे में एक व्यापारी अपनी पुत्री की कानपुर में शादी करके वापस आया था। इसके बाद से कस्बे में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी व्यापारी के वार्ड नंबर 3 में आज 3 और व्यक्ति संक्रमित हो गए। इस व्यापारी के विरुद्ध एसडीएम प्रियंका बिश्नोई ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
 
अब तक 1 करोड़ 67 लाख रुपए का जुर्माना वसूला : राजधानी जयपुर शहर में लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ अब तक 75424 मामलों में कार्यवाही करते हुए 98 लाख 75 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया जबकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 1 करोड़ 67 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
ये भी पढ़ें
मप्र के महाविद्यालयों में 5 अगस्त से प्रारंभ होगी ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया