मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona havoc continues in Rajasthan, 1144 new patients found
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (01:10 IST)

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Corona का कहर जारी, 1144 नए मरीज मिले

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में Corona का कहर जारी, 1144 नए मरीज मिले - Corona havoc continues in Rajasthan, 1144 new patients found
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। राज्य में बुधवार रात साढे 8 बजे तक 1144 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39780 हो गई है, जबकि 10 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 654 पर पहुंच गई है। फिलहाल 10817 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 
यहां हुई नई मौतें : बुधवार को पाली में 3, बीकानेर-अन्य राज्यों से दो दो, अलवर-चूरू-करौली में एक-एक और संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 654 हो गई है। 
 
जयपुर में सबसे ज्यादा 183 मौतें : कोरोना का कहर जयपुर पर बुरी तरह टूटा है। जयपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 183 हो गई है जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 39, बीकानेर में 36, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
 
अलवर में कोरोना विस्फोट जारी : राज्य में आए 1144 नए मामलों में सबसे ज्यादा 253 मामले अलवर जिले से आए हैं। जोधपुर में 154, जयपुर में 102, उदयपुर में 79, पाली में 76, सीकर में 57, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 51, अजमेर में 47, कोटा में 45, भीलवाड़ा में 29, सिरोही में 27, राजसमंद-जालौर में 24-24, गंगानगर में 19, बांसवाड़ा-नागौर में 17-17, चूरू में 16, डूगंरपुर में 11, दौसा में 10, झुंझुनूं में 7, हनुमानगढ़ में 6, झालावाड़ में 5, बांरा में 4, बूंदी-संवाईमाधोपुर में 3-3, चित्तोडगढ़-करौली में 2-2, प्रतापगढ़ में 1 कोरोना का मरीज आया है।
 
कोटा में संदिग्ध कोरोना संक्रमित युवक की मौत : कोटा में एमबीएस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध युवक की मृत्यु हो गई। कोटा के अनंतपुरा के सुभाष नगर के रहने वाले इस युवक को हाल ही में अस्वस्थ होने के बाद एमबीएस अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।