मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan's first plasma bank will be built in Jaipur
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (16:38 IST)

COVID-19 : जयपुर में बनेगा राजस्थान का पहला प्लाज्मा बैंक

COVID-19 : जयपुर में बनेगा राजस्थान का पहला प्लाज्मा बैंक - Rajasthan's first plasma bank will be built in Jaipur
जयपुर। राजस्थान सरकार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापित करेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की जा रही है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि वर्तमान हालात में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा ठीक होने की दर को बढ़ाने व मृत्युदर को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित और सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार राज्य के प्रथम प्लाज़्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय में करने जा रही है।
शर्मा ने प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी किया। उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण को हरा चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस टीके का भारत में इंसान पर AIIMS में पहला परीक्षण