कोरोनावायरस Live Updates : केंद्रीय पुलिस बलों में संक्रमण के मामले 10,000 के पार
नई दिल्ली/जिनेवा। शुक्रवार आधी रात तक दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 6 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 58 लाख से अधिक हो गया। भारत में संक्रमितों की संख्या 13 लाख 37 हजार के पार पहुंच गई। देश में अब तक कोरोना 31 हजार 406 लोगों की जान ले चुका है। दुनिया में 96 लाख 66 हजार से ज्यादा और भारत में 85 हजार से ज्यादा ऐसे भी लोग हैं, जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
11:05 PM, 25th Jul
गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय पुलिस बलों में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 421 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,000 के पार चला गया। ताजा आंकड़े में यह जानकारी दी गई।
11:00 PM, 25th Jul
कर्नाटक में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 5072 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक 90,942 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं इस अवधि में संक्रमण से 72 लोग की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,796 लोग की मौत हुई है।
10:58 PM, 25th Jul
ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हूं
ब्राजील के राष्ट्रपति जार बोलसोनारो ने शनिवार को बताया कि अब वह कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
10:58 PM, 25th Jul
पंजाब में आज 468 नए मामले दर्ज किए गए। अब कुल मामलों की संख्या 12,684 है, जिनमें 4,096 सक्रिय मामले, 8,297 डिस्चार्ज और 291 मौतें शामिल हैं।
10:35 PM, 25th Jul
मुरैना के अंबाह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा के संभावित उम्मीदवार कमलेश जाटव हुए कोरोनावायरस से संक्रमित। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 15 दिनों में उनके संपर्क में आने वाले कोरोना जांच करवाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
08:53 PM, 25th Jul
केरल में आज 1,103 नए कोरोना मामले और 3 मौतें दर्ज की गई। राज्य में अब 9420 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों की संख्या 60 है।
08:52 PM, 25th Jul
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर पहले से बेहतर होकर करीब 53 प्रतिशत हो गई है, वहीं नए मामले आने की दर में भी सुधार हुआ है और अब यह महज तीन प्रतिशत है। गौरतलब है कि नए मामले आने का राष्ट्रीय औसत 8.3 प्रतिशत है।
07:02 PM, 25th Jul
आंध्रप्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7813 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 88000 के पार पहुंच गई है तथा 52 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 985 हो गया है।
07:01 PM, 25th Jul
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 6988 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 2.06 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 73 फीसदी से अधिक हो गई है।
07:00 PM, 25th Jul
दिल्ली में कोरोनावायरस के 1,142 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 1,29,531 पहुंचा, मृतक संख्या बढ़कर 3,806 हुई।
06:09 PM, 25th Jul
महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर छात्रों पर बोझ कम करने के वास्ते कक्षा एक से 12वीं तक पाठ्यक्रम को 25 प्रतिशत तक कम किया जायेगा।
04:19 PM, 25th Jul
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया। एक खबर शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट कर सरकार को गरीब विरोधी करार दिया।
04:16 PM, 25th Jul
पुडुचेरी में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,654 है और अब तक 1,561 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
04:15 PM, 25th Jul
हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,992 है। कोरोनावायरस सक्रिय मामलों की संख्या 818 और अब तक 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
02:40 AM, 25th Jul
कुवैत में कोरोना वायरस के 753 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,625 हो गई है।
02:36 AM, 25th Jul
सऊदी अरब में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2,378 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 262,772 हो गई है।
01:09 AM, 25th Jul
महाराष्ट्र में 9,615 कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3,57,117 पहुंच गई। 278 लोगों नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 13,132 हो गई है।
11:33 PM, 24th Jul
मुंबई में कोरोना के 1,062 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 1,06,891। 54 मरीजों की मौत, कुल मृतक 5,981।
02:56 PM, 24th Jul
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 4 और लोगों की मौत। राज्य में संक्रमण से अब तक 598 लोग मारे गए। राज्य में संक्रमण के 375 नए मामले सामने आए। इस घातक वायरस से अब तक 33,595 लोग संक्रमित।
02:15 PM, 24th Jul
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,594 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 22,693 हो गए। वहीं 6 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 120 हो गई।
01:59 PM, 24th Jul
- स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संकट के दौर में लोगों में तनाव, घबराहट, बेचैनी और डिप्रेशन जैसी मानसिक तकलीफ़ों की आशंका काफ़ी बढ़ गई है।
- अगर आप ऐसी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ ऐंड न्यूरो साइंसेज़ (NIMHANS) के टोल फ़्री नबंर: 080-46110007 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं।
12:57 PM, 24th Jul
भारत में कोरोनावायरस मुक्त हुए 53.85% लोग तीन राज्यों से
-देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 4 लाख 40 हजार 111 मरीज उबर गए हैं, जो कि इस महामारी से स्वस्थ हुई देश की कुल आबादी का 53.85 प्रतिशत है।
11:55 AM, 24th Jul
कोरोनावायरस Effect, मास्क नहीं लगाया तो 1 लाख जुर्माना
11:08 AM, 24th Jul
-बलिया जिला कारागार में एक महिला बंदी समेत 160 कैदी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं।
-राजस्थान से राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोडी लाल मीणा को कोरोना पॉजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11:07 AM, 24th Jul
-बीते 24 घंटों में जिन 740 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 298 की महाराष्ट्र, 97 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 61 की आंध्र प्रदेश, 34 की पश्चिम बंगाल, 28 की गुजरात, 26-26 की उत्तर प्रदेश और दिल्ली, 11 की राजस्थान, 10 की मध्य प्रदेश और नौ-नौ मरीजों की मौत जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में हुई।
-पंजाब में 8 लोगों ने जान गंवाई जबकि असम, ओडिशा और हरियाणा में 6-6, केरल में 5, उत्तराखंड, झारखंड और पुडुचेरी में 3-3 जबकि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा में 1-1 शख्स ने जान गंवाई।
09:47 AM, 24th Jul
-भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 12,87,945 मामले, 30,601 लोगों की मौत।
-एक दिन में 49,310 नए मामले सामने आए, 740 की मौत।
09:39 AM, 24th Jul
ब्रिटेन में दुकानों, सुपरमार्केट में अब मास्क लगाना अनिवार्य
-ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक दिशा-निर्देशों के अनुसार इंग्लैंड में दुकानों, सुपरमार्केट, इनडोर शॉपिंग सेंटर और स्टेशन तथा हवाई अड्डों में शुक्रवार से मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
07:34 AM, 24th Jul
-झारखंड विधानसभा के कुछ कर्मचारियों और विधायकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद विधानसभा के सचिवालय को 23 से 27 जुलाई तक 5 दिन के लिए सील कर दिया गया है।
07:34 AM, 24th Jul
-अमेरिका में 24 घंटों में 76,570 नए मामले, 1100 से ज्यादा लोगों की मौत।
-यहां अब तक 41 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के शिकार।
76,570 #COVID19 cases & 1,225 deaths reported in the United States in the last 24 hours as per Johns Hopkins University: AFP news agency
-दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 55 लाख से अधिक, 6 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत।
-पूरे विश्व में स्वस्थ होने वालों की संख्या 94 लाख 68 हजार से ज्यादा है।
07:33 AM, 24th Jul
-गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा 30,000 लोगों पर कराए गए स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 5000 से अधिक लोग या 17.61 फीसद लेागों में एंटीबॉडी विकसित पाया गया।