• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. uttar pradesh reports 2529 new coronavirus cases
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (00:57 IST)

Uttar Pradesh Coronavirus Update : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2529 नए मरीज

Uttar Pradesh Coronavirus Update : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में रिकॉर्ड 2529 नए मरीज - uttar pradesh reports 2529 new coronavirus cases
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2529 नए मामले सामने आए। हालांकि 2303 पुराने मरीजों का स्वस्थ होना स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत का विषय रहा।
 
इस अवधि में लखनऊ में सबसे ज्यादा 307 संक्रमितों की पहचान हुई वहीं गाजियाबाद में सर्वाधिक 399 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। लखनऊ में 161 पुराने मरीजों के घर लौटने के बावजूद अभी भी 3196 मरीजों का इलाज जारी है। लखनऊ के बाद सबसे अधिक 1484 सक्रिय मामले कानपुर में पाए गए है। यहां राज्य में सर्वाधिक 152 मौते कोरोना की वजह से हुई है।
 
राज्य में अब तक कोरोना के 35803 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि 1298 मरीजों की इस दरमियान मृत्यु हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 21003 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
 
कहां कितने मामले : पिछले 24 घंटे में झांसी में कोरोना के 185 मामले सामने आए जबकि कानपुर में 182, प्रयागराज में 126, गाजियाबाद में 115, बलिया में 74, गोरखपुर में 67, मुरादाबाद में 61, शाहजहांपुर में 68 मामले सामने आए। वाराणसी जिला प्रशासन के लिए आज हालांकि राहत की बात रही जब यहां कोरोना के मात्र 49 मामले मिले।
 
टेस्टिंग में दूसरे नंबर पर प्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में अब तक साढ़े सोलह लाख से अधिक सैम्पलों की जांच की गई है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 54,897 सैम्पल की जांच की गई, जो अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 16,54,651 सैम्पल की जांच की गई है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जल्द ही टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाकर एक लाख प्रतिदिन की जाएगी। उत्तरप्रदेश टेस्टिंग के मामले में फिलहाल देश में दूसरे नंबर पर है।

उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। मेडिकल स्क्रीनिंग में कोविड-19 के संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों की रैपिड एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की जाए।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Coronavirus Update : 886 नए मामले, 11 मरीजों की और मौत