शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 716 new cases of Corona in Madhya Pradesh, number of infected reached 26926
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (23:10 IST)

मध्यप्रदेश में Corona के 716 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 26926

मध्यप्रदेश में Corona के 716 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 26926 - 716 new cases of Corona in Madhya Pradesh, number of infected reached 26926
भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 716 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 26926 तक पहुंच गई।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 8 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 799 हो गई है।

मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से भोपाल में चार और इंदौर, उज्जैन, जबलपुर एवं छतरपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 303 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 154, उज्जैन में 72, सागर में 31, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 24, खरगोन में 17, देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10 और धार, नीमच, मुरैना एवं राजगढ़ में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 153 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 132, जबलपुर में 60, ग्वालियर में 29, बड़वानी में 28, छतरपुर में 26, सीहोर में 24 और विदिशा में खरगोन में 22-22 नए मामले आए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 26,926 संक्रमितों में से अब तक 18,488 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 7,639 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 622 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,980 निषिद्ध क्षेत्र हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
लद्दाख में हॉट स्प्रिंग से पीछे हटी चीनी सेना, दोनों देशों में जल्द हो सकती है कमांडर स्तर की बैठक