गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona patients discharge from hospitals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (12:52 IST)

भारत में कोरोनावायरस मुक्त हुए 53.85% लोग तीन राज्यों से

भारत में कोरोनावायरस मुक्त हुए 53.85% लोग तीन राज्यों से - Corona patients discharge from hospitals
नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 4 लाख 40 हजार 111 मरीज उबर गए हैं, जो कि इस महामारी से स्वस्थ हुई देश की कुल आबादी का 53.85 प्रतिशत है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है।
 
वहीं इस दौरान 740 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,601 हो गई है। इस दौरान 8,17,209 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
राजस्थान के राजभवन को घेर लेगी जनता, अशोक गहलोत की चेतावनी