राजस्थान के राजसमंद में कांग्रेस कमेटी की बैठक में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
— Pooja Kapil Mishra (@poojakapil4) December 1, 2018
कांग्रेस हिंदुस्तान में पाकिस्तान की सवारी है यह तो सिर्फ चुनावों से पहले की तैयारी है
अगर सरकार में आएंगे तो क्या क्या कारनामे दिखाएंगे
हिंदुस्तान की गली गली में पाकिस्तान के नारे लगाएंगे pic.twitter.com/zaCGghmXym
जब हमने वीडियो को गौर से सुना तो पाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नहीं, बल्कि ‘भाटी साब जिंदाबाद’ के ही नारे लगा रहे हैं। आप भी एक बार फिर से जरा ध्यान से सुनिए।भाजपा समर्थक राजस्थान में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे है! चुनावी माहौल में ज़हर घोला जा रहा है, किस मंशा से फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ? @PoliceRajasthan से निवेदन है इस व्यक्ति और वीडियो बनाने वाले पर तुरंत कार्यवाही करे। https://t.co/PhQV0uc14L
— Zoheb Shaikh (@Zoheb_Sh) November 30, 2018