गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder video royalty
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (13:21 IST)

शंभूलाल रेगर ने जेल से बनाया हेट वीडियो

शंभूलाल रेगर ने जेल से बनाया हेट वीडियो - Murder video royalty
जयपुर। राजसमंद के लाइव मर्डर के आरोपी शंभूलाल रेगर ने जेल ही एक नया वीडियो बना दिया है। इसमें वह अपनी जान को खतरा बता रहा है। खास बात यह कि शंभू इस समय जोधपुर की हाई सिक्योरिटी जेल में है और यह वीडियो जेल से ही आया है।

ऐसे में जेल की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में शंभू कह रहा है कि वैसे तो जेल प्रशासन ने उसे काफी सुरक्षित सैल में रखा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ दिन पश्चिम बंगाल से कोई वासुदेव नाम का आदमी उसकी सैल में आया है और उसकी गतिविधियों को देखते हुए मुझे अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने जेल में तलाशी अभियान चलाया तो यहां कैदियों के पास एक दर्जन ने ज्यादा मोबाइल मिले। इस बीच शंभू की सुरक्षा भी बढाई गई है। शंभू ने कुछ समय पहले राजसमंद में अफराजुल नाम के एक व्यक्ति को जलाकर मार दिया था और इसका लाइव वीडियो बना कर वायरल किया था। उसने इसे लव जिहाद के विरोध का नाम दिया था, लेकिन बाद में सामने आया कि उसकी अफराजुल से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी। इस वीडियो पर जेल अधिकारियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।