मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Internet, online threat, cyberbullying, video game addiction sexual information, DQ Impact Report -2018 इंटरनेट, ऑनलाइन खतरा, साइबर धमकी , वीडियो गेम की लत यौन जानकारी, डीक्यू इंपैक्ट रिपोर्ट-2018
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 11 फ़रवरी 2018 (20:46 IST)

8-12 साल के बच्चों के ऑनलाइन खतरों का शिकार होने संभावना

8-12 साल के बच्चों के ऑनलाइन खतरों का शिकार होने संभावना - Internet, online threat, cyberbullying, video game addiction sexual information, DQ Impact Report -2018 इंटरनेट, ऑनलाइन खतरा, साइबर धमकी , वीडियो गेम की लत यौन जानकारी, डीक्यू इंपैक्ट रिपोर्ट-2018
नई दिल्ली। साइबर धमकी और वीडियो गेम की लत जैसे ऑनलाइन खतरों का शिकार होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या आठ से 12 साल के बच्चों की होती है। इसमें भी भारत जैसी उभरती अर्थव्यस्थाओं में यह हालत ‘तेजी’ से बढ़ रहे हैं। विश्व आर्थिक मंच और डीक्यू इंस्टीट्यूट की एक संयुक्त रपट के अनुसार आठ से 12 साल की उम्र वाले 50 प्रतिशत से अधिक बच्चे साइबर धमकी (बुलिंग), वीडियो गेम की लत, ऑफलाइन मिलने-जुलने, गलत जानकारी और यौन बातों के बारे में ऑनलाइन जानना इत्यादि ऑनलाइन खतरों के प्रति अति संवेदनशील होते हैं।

 
महत्वपूर्ण बात यह है कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है, जहां ‘इंटरनेट को स्वीकार करने की गति बेहद तेज है और इसे लेकर अभिभावकों, उद्योग जगत या सरकार की ओर से उचित सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए हैं।’ डीक्यू इंपैक्ट रिपोर्ट-2018 का मकसद छोटे-छोटे बच्चों के सामने पेश आ रहे डिजिटल खतरों के बारे में सरकार, उद्योग जगत और सिविल सोसायटी को जागरुक करना है ताकि इस मामले में वह अभिभावकों की मदद कर सकें। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आतंकी हमले में घायल गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया