शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mukhtar Abbas Naqvi, Rajasamand, murder of worker
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (18:38 IST)

राजसमंद की घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाए : नकवी

राजसमंद की घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाए : नकवी - Mukhtar Abbas Naqvi, Rajasamand, murder of worker
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि राजस्थान के राजसमंद में एक मजदूर की निर्मम हत्या अपराध की घटना है और इसे सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
 
नकवी ने शनिवार को कहा, अपराध को अपराध की तरह से देखना चाहिए। अपराधियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार होना चाहिए। इसे सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है। इस तरह की घटना को सांप्रदायिक रंग देने से नुकसान होता है।
 
उन्होंने कहा, किसी भी आपराधिक घटना की निंदा होनी चाहिए। इस मामले में राजस्थान के प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आगे जरूरत होगी तो और कार्रवाई की जाएगी।
 
हाल ही में राजसमंद में अफराजुल नाम के मजदूर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे जिंदा जला दिया गया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार किया गया। यह मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी था।
 
शुरू में इस घटना को कथित 'लव जेहाद' से जोड़ा गया, हालांकि पुलिस ने आरंभिक जांच में इससे इनकार किया है। गुजरात में भाजपा के एक नेता की ओर से अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित तौर पर दिए विवादित बयान के बारे में पूछे जाने पर नकवी ने कहा, आजकल बयानवीरों के बयानों की बाढ़ आई है और मुझे लगता है कि इसमें सभी को नहीं डूबना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री की रैलियों पर लालू का तंज, कहा- काम कम भाषण अपार