शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Statement of BJP MP Devendra Singh Bhole regarding Lok Sabha ticket
Last Updated :कानपुर देहात , गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (19:23 IST)

बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले बोले टिकट हम अपनी जेब में लेकर चलते हैं

बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले बोले टिकट हम अपनी जेब में लेकर चलते हैं - Statement of BJP MP Devendra Singh Bhole regarding Lok Sabha ticket
Statement of BJP MP Devendra Singh Bhole regarding Lok Sabha ticket : कानपुर देहात में भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टिकट हम अपनी जेब में लेकर चलते हैं। मैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखता। सांसद के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद जहां उन्हीं के पार्टी के लोगों ने चुप्‍पी साध रखी है, तो वहीं आम लोग सांसद पर निशाना साधते हुए उन्हें घमंडी बता रहे हैं। हालांकि सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।

जेब में लेकर चलते हैं टिकट : बताते चलें कि कानपुर देहात के अकबरपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो माती मुख्यालय का बताया जा रहा है। जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद देवेंद्र सिंह भोले कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की पूरी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि रही बात उनके टिकट की तो इसकी चिंता किसी को नहीं करनी चाहिए। टिकट हम अपनी जेब में लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि जनता पार्टी, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद उनके साथ है। मैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखता।

बयान का निकाला जा रहा है गलत अर्थ : वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सफाई देते हुए कहा कि नेता को हमेशा बोलते और डोलते रहना चाहिए। मैं रोज चुनाव लड़ता हूं। बीजेपी का एक युग पुराना कार्यकर्ता रहा हूं। इसलिए आशीर्वाद और मूल्यांकन की अपेक्षा रखता हूं। इसमें क्या बुरा बोल दिया। मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें
क्‍या आपको याद है बागपत का ये ऐतिहासिक 'चाट युद्ध'? वीडियो नहीं देखा तो देख लीजिए