बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Protest by Hindu organizations in Shimla
Written By
Last Updated :हिमाचल प्रदेश , बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (14:17 IST)

Live : शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Live : शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Protest by Hindu organizations in Shimla
Protest by Hindu organizations in Shimla : शिमला की मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों ने बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके में बुधवार की सुबह 7 बजे से धारा 163 लागू कर दी गई है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कि‍या गया है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। प्रदेश की सभी 6 बटालियन को संजौली में तैनात किया गया है। नारेबाजी सहित किसी भी तरह का प्रदर्शन करने पर पाबंदी लगा दी गई है। पढ़िए पल-पल का अपडेट...

01:57 PM, 11th Sep
कुछ हिंदू संगठनों ने संजौली बंद का आह्वान करते हुए अवैध विवादित ढांचे को गिराने और राज्य में आ रहे बाहरी लोगों के पंजीकरण की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के समीप दूसरा अवरोधक भी तोड़ दिया।

01:49 PM, 11th Sep
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए जिससे प्रदेश की शांति भंग हो। मामला कोर्ट में है, अगर निर्माण अवैध पाया गया तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत गिराया जाएगा।

01:05 PM, 11th Sep
शिमला के संजौली के आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों ने इंटरनेट सेवा प्रभावित होने की शिकायत की है।

12:47 PM, 11th Sep
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बोछार कर उन्‍हें रोकने का प्रयास किया। 

12:43 PM, 11th Sep
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ये जनभावना से जुड़ा मामला है। सरकार इसे गंभीरता से ले। सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज नहीं किया जाना चाहिए।

12:29 PM, 11th Sep
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। 

12:25 PM, 11th Sep
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है।

12:21 PM, 11th Sep
संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन को टालने के लिए जिला प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच वार्ता विफल हो गई। क्यूआरटी भी संजौली बाजार में तैनात है। मामले में बीती सुनवाई के बाद 5 अक्टूबर की तारीख मिली है।

12:19 PM, 11th Sep
प्रदर्शनकारियों ने संजौली की तरफ कूच किया। मस्जिद जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। जिला पुलिस ने छह बटालियनों को शिमला बुला लिया है।

12:12 PM, 11th Sep
शिमला पुलिस ने पूरे इलाके को सील किया है। नई टनल से वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब एकमात्र पुरानी टनल से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है।

12:04 PM, 11th Sep
एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कि‍या गया है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इलाके में किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन अब नहीं किया जा सकेगा। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

11:59 AM, 11th Sep
संजौली में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके में बुधवार की सुबह 7 बजे से धारा 163 लागू कर दी गई है।

11:55 AM, 11th Sep
शिमला की मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों की ओर से बड़े विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है।
ये भी पढ़ें
उच्च शिक्षा मंत्री का दावा, हमारे भारतीय पुरखों ने की थी अमेरिका की खोज