शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nieces killed aunt
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (15:24 IST)

बुआ ने फोन पर बात करने से रोका, भतीजियों ने कर दी हत्या

बुआ ने फोन पर बात करने से रोका, भतीजियों ने कर दी हत्या - nieces killed aunt
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य गांव सपनई में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बुआ से नाराज 2 नाबालिग भतीजियों ने गहरी नींद में सो रही अपनी सगी बुआ की हत्या कर दी।

खबरों के अनुसार, घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सपनई नवरंगपुर की है। यहां एक महिला की हत्या के आरोप में उसकी सगी नाबालिग भतीजियों को पकड़ा गया है। खबर के अनुसार, भतीजियों को बुआ मोबाइल पर पढ़ाई और दोस्तों से बात करने से मना करती थी।

इसके बाद दोनों भतीजियों ने बुआ की हत्या की योजना बनाई। बुआ जब सोने के लिए अपने कमरे में चली गई, तब भतीजी ने देर रात गहरी नींद में सो रही बुआ के सिर पर टांगिया से वार कर दिया। इससे बुआ को संभलने का मौका ही नहीं मिला और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बहनें घटना से इनकार करती रहीं। लेकिन जब पुलिस ने स्नेफर डाग को बुलाया तो दोनों बहनों ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए अपराध स्वीकार कर लिया। बाद में पुलिस ने दोनों किशोरियों को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें
अतीत की स्मृतियों को बदलने की कोशिश करने वाले खुद इतिहास के फुटनोट में दर्ज हो गए, राज्यसभा में सांसद मनोज झा की खरी-खरी