गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gangrepe accused Chhatarpur
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated :खजुराहो (छतरपुर) , रविवार, 8 जुलाई 2018 (20:00 IST)

रिश्ते हुए दागदार, चचेरे भाइयों ने किया बहन का रेप

रिश्ते हुए दागदार, चचेरे भाइयों ने किया बहन का रेप - Gangrepe accused Chhatarpur
खजुराहो (छतरपुर)। बुंदेलखंड में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रिश्ते के भाइयों ने बहन के साथ बलात्कार किया। पीड़िता और आरोपी सभी नाबालिग हैं। मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो का है, जहां 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है।

पीड़ित बच्ची के बताए मुताबिक दुष्कर्म की घटना को उसके रिश्तेदारों ने अंजाम दिया है। मामले के सभी आरोपी पीड़िता के चचेरे भाई लगते हैं। घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

 
यहां बता दें कि तीनों आरोपी रिश्ते में भाई लगते हैं इसलिए पहले रिश्तेदारों ने आपस में सुलह करने की भी कोशिश की थी लेकिन जब मामला नहीं बना तो आखिरकार थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करानी पड़ी, तो वहीं खजुराहो पुलिस ने 3 नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घर की दालान में सो रहे थी, तभी 3 लोग आए और उसके ऊपर पानी डालकर जगाया।
 
जब वे उसके साथ अश्लीलता  कर रहे थे तो वह भैया-भैया चिल्ला रही थी। तीनों ने उसका मुंह और हाथ पकड़ लिया और बारी-बारी से गलत काम कर घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के मुताबिक वह उसके चचेरे भाई लगते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के मुताबिक गैंगरेप के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।