रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. young man's beating death, young man's murder, Accused of theft, Bihar police
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (11:45 IST)

बिहार में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या - young man's beating death, young man's murder, Accused of theft, Bihar police
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मनपुरा गांव स्थित एक घर में बुधवार देर रात चार लोग चोरी की नीयत से पहुंचे। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि तीन अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मनपुरा गांव निवासी मोहम्मद रियाजु उर्फ राजू (42) के रूप में की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भोपाल में पहली बारिश से हाल बेहाल, मुख्य मार्गों पर लंबा जाम