गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar police sent minor boy to jail for not providing free vegetables
Written By
Last Updated :पटना , शुक्रवार, 22 जून 2018 (09:50 IST)

पुलिसवालों को मुफ्त में नहीं दी सब्जी, नाबालिग को भेजा जेल, नीतीश ने दिए जांच के आदेश

पुलिसवालों को मुफ्त में नहीं दी सब्जी, नाबालिग को भेजा जेल, नीतीश ने दिए जांच के आदेश - Bihar police sent minor boy to jail for not providing free vegetables
पटना। बिहार में एक शर्मसार करने वाले घटनाक्रम में पुलिस ने मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार कर लिया। 14 साल का यह मासूम पिछले तीन महीनों से बेउर जेल में कैद है। मामले पर बवाल मचने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
 
19 मार्च को पटना के पत्रकार नगर थानाक्षेत्र में पुलिस ने मुफ्त सब्जी नहीं देने पर नाबालिग पर बाइक चोरी का आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया था। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई।
 
पुलिस का दावा है कि आरोपी को बाइक लिफ्टर गिरोह के सदस्यों के साथ पकड़ा गया था। पीड़ित के पिता ने इस मामले में सीएम, गवर्नर और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई।
 
नाबालिग आरोपी के पिता का कहना है कि पुलिस वाले पेट्रोलिंग के दौरान आते थे और फ्री में सब्जी ले जाते थे। एक दिन मुफ्त में सब्जी नहीं दी तो उन्होंने मेरे बेटे को धमकी दी थी। उसके बाद उन लोगों ने मेरे बच्चे पर बाइक लूट का झूठा आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया।
 
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी इम मामले की जांच करेंगे और दो दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। फिर जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंचीं मेलानिया ट्रंप, जैकेट पर लिखा था, 'मुझे तो परवाह नहीं, क्या आपको है?'