सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Melania Trump went to meet
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 22 जून 2018 (10:01 IST)

प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंचीं मेलानिया ट्रंप, जैकेट पर लिखा था, 'मुझे तो परवाह नहीं, क्या आपको है?'

प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंचीं मेलानिया ट्रंप, जैकेट पर लिखा था, 'मुझे तो परवाह नहीं, क्या आपको है?' - Melania Trump went to meet
वॉशिंगटन। मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका - मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही, वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा था, 'मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है, क्या आपको है?'
 
सवाल उठ रहे थे कि क्या यह परिधान बिना सोचे - समझे पहना गया था या फिर यह प्रथम महिला की ओर से छिपा हुआ संदेश था? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था? 
 
मेलानिया गुरुवार को जब टेक्सास के लिए विमान में सवार हुई थी तो उन्होंने खाकी रंग की जैकेट पहन रखी थी। उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। 
 
प्रथम महिला की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, 'इसमें कोई छिपा हुआ संदेश नहीं है। यह एक जैकेट मात्र है। टेक्सास के इस अहम दौरे के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया सारा ध्यान उनके परिधानों पर केंद्रित न करे।'
 
टेक्सास पहुंचने के बाद मेलानिया ने उस जैकेट की जगह दूसरा पहन लिया था। लेकिन व्हाइट हाउस लौटने के दौरान उन्होंने फिर से वह विवादित जैकेट पहन लिया था। 
 
पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है।' उन्होंने लिखा, 'मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के मंत्री के लिए ‘इनोवा’ उपयुक्त कार नहीं, ‘फॉरच्यूनर’ चाहते हैं