गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel strikes Hamas after heavy rocket attacks from Gaza
Written By
Last Modified: यरुशलम , गुरुवार, 21 जून 2018 (12:12 IST)

गाजा में हमास के सैन्य ठिकानों पर रातभर हमले, इसराइल ने कहा और कठोर कदम उठाएंगे

गाजा में हमास के सैन्य ठिकानों पर रातभर हमले, इसराइल ने कहा और कठोर कदम उठाएंगे - Israel strikes Hamas after heavy rocket attacks from Gaza
यरुशलम। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल, गाजा पर अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा सकता है। दोनों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। इसराइल हवाई हमले कर रहा है जबकि फिलिस्तीन रॉकेट और मोर्टार से गोले दाग रहा है।
 
वर्ष 2014 में युद्ध के बाद से सैन्य गतिविधियों में पिछले महीने बेहद तेजी आई है। इससे पहले  भयावह विरोध प्रदर्शन हुए और गाजा-इसराइल सीमा पर झड़पें भी हुईं। तनाव ऐसे समय बढ़ा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत जैसोन ग्रीनब्लाट और सलाहकार जारेड कुशनेर क्षेत्र में फिलिस्तीन-इसराइल शांति प्रक्रिया समेत कई मुद्दों पर बातचीत करने आए हैं।
 
इसराइल के विमानों ने रातभर गाजा में हमास के 3 सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इससे पहले फिलिस्तीन के क्षेत्र से विस्फोटक उपकरण से लैस पतंगें और गुब्बारे इसराइल की ओर भेजे गए थे। नेतन्याहू ने कहा कि जरूरत पड़ने पर तीव्रता बढ़ाई जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वीरप्पन का खात्मा करने वाले IPS और मनमोहनसिंह के 'खास' IAS को सौंपी जम्मू-कश्मीर में बड़ी जिम्मेदारी