• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राजस्थान
  4. heavy rain in ajmer, anasagar lake over flows
Last Updated :अजमेर , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (16:24 IST)

अजमेर शहर में जल प्रलय, सड़कों पर लोग बहते दिखे, शहर की गलियां नदी बन गई

ajmer rain
Ajmer rain : राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश से मानो जलप्रलय आ गया। तेज बारिश की वजह से अनासागर का पानी ओवर फ्लो हो गया। शहर के सभी नदी नाले उफान पर है। इस वजह से शहर की गलियां नदी बन गई। इसके तेज बहाव में लोग सड़कों पर बहते दिखाई दिए। ALSO READ: Weather Update: बिहार और यूपी में उफनाईं नदियां, IMD का इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
भारी बारिश की वजह से पूरे अजमेर में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। सड़कें पानी से लबालब है और घरों में पानी घुस गया है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, सिविल लाइंस क्षेत्र पानी पानी हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सड़कों पर तेज बहाव में बहते और लोगों को उनका रेस्क्यू करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सामने का है।
 
24 घंटे में 234 मिमी बरसात : राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून के कारण भारी बारिश का दौर जारी है। अजमेर ही नहीं जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश की वजह से बुरा हाल है। पिछले 24 चौबीस घंटे में सबसे अधिक 234.0 मिलीमीटर बारिश बुंदी जिले के नैनवा में हुई। 
 
क्या है मौसम विभाग की चेतावनी : मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई। इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने अवदाब के धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने व कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। शनिवार को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से कमी आने की संभावना है।

राजस्थान में 116 फीसदी बारिश ज्यादा : आईएमडी के मुताबिक, राजस्थान में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। यहां सामान्य से 116 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इस पश्चिमी राज्य में आमतौर पर इस अवधि में 125.6 मिमी बारिश होती है, जबकि यहां 271.9 मिमी बारिश हुई है।
edited by : Nrapendra Gupta