मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rain in Bhopal, Bhopal, rain, weather
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (11:56 IST)

भोपाल में पहली बारिश से हाल बेहाल, मुख्य मार्गों पर लंबा जाम

भोपाल में पहली बारिश से हाल बेहाल, मुख्य मार्गों पर लंबा जाम - Rain in Bhopal, Bhopal, rain, weather
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से जारी भारी बारिश में शहर के बड़े हिस्से में हाल बेहाल हो गए। भोपाल में मौसम की ये पहली बारिश है।


राजधानी के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र एमपी नगर समेत पुराने भोपाल के एक बड़े हिस्से में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से तेज़ बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या में भी कमी दिखाई दी।

वहीं ऑफिस का समय होने पर शहर के मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लगा रहा। मौसम विभाग ने आठ जुलाई से समूचे प्रदेश में बारिश में तेजी आने की संभावना व्यक्त की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टाटा 'नैनो' का सफर खत्म होने की तरफ, जून में बनी सिर्फ एक कार