मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of Young man, Murder in gym
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मई 2018 (11:07 IST)

जिम में कसरत कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल

जिम में कसरत कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोग घायल - Murder of Young man,  Murder in gym
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में मंगलवार सुबह जिम में बदमाशों ने कसरत कर रहे एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर फरार हो गए।

बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी से कसरत कर रहे जॉर्डन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलियों के छर्रे लगने से वहां कसरत कर रहे तीन लोग भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह करीब साढ़े पांच-छह बजे के करीब हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई और लोग उत्सुकता से घरों से निकलकर जिम के बाहर एकत्रित हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और जिम में लहूलुहान हालत में पड़े मृतक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक जॉर्डन हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है।

पुलिस के अनुसार जॉर्डन नाम का हिस्ट्रीशीटर सवेरे लगभग साढ़े पांच-छह बजे मीरा चौक स्थित मेटालिका जिम में कसरत कर रहा था, तभी वहां अचानक पहुंचे तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग से जॉर्डन बुरी तरह से लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बदमाशों की गोलियों के छर्रे से वहां कसरत कर रहे तीन अन्य युवक भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्‍वॉड की मदद से बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है तथा घटनास्थल से गोलियों के खोल आदि ढूंढने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस जिम और आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज की सहायता से बदमाशों को तलाशने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जॉर्डन की हत्या आपसी रंजिश की वजह से हुई है और बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तिरुपति बालाजी मंदिर में 100 करोड़ का घोटाला, सीएम पर उठे सवाल, मुख्य पुजारी पर गिरी गाज