गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore declared India's Cleanest City for 8th time in a row
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (12:22 IST)

स्वच्छता सर्वेक्षण : इंदौर लगातार 8वीं बार नंबर 1

indore no 1
Indore no 1 : केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि सूरत और नवी मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे।
 
स्वच्छता सुपर लीग में नंबर वन पर रहे इंदौर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किया। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुरस्कार ग्रहण किया। 
 
स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा पहले स्थान पर, चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और मैसूर तीसरे स्थान पर रहा।
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लगातार 8वीं बार नंबर 1 रहने से इंदौर वासियों में हर्ष की लहर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें
MP: धार जिले में बारिश के बाद घर की दीवार गिरने से नवजात की मौत, पिता घायल