सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Alpesh Thakor, mushrooms
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (19:45 IST)

नरेन्द्र मोदी की जवानी और गोरेपन का राज खुला...

नरेन्द्र मोदी की जवानी और गोरेपन का राज खुला... - Narendra Modi, Alpesh Thakor, mushrooms
गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार शाहजादा, पाकिस्तान से लेकर औरंगजेब तक के मुद्दे छाए रहे, लेकिन आखिरी दिन तो गजब ही हो गया। दरअसल, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी ने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरेपन और जवानी का राज भी खोल दिया। 
 
कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर और कांग्रेस के सहयोगी जिग्नेश मेवानी ने संयुक्त रूप से रैली की। अल्पेश ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का रंग पहले उनकी तरह ही काला था, लेकिन कीमती मशरूम खाने से मोदी गोरे और जवान हो गए हैं। 
ठाकोर के मुताबिक, मोदी एक महीने में 1 करोड़ 20 लाख रुपए के मशरूम खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री खुद करोड़ों का मशरूम खा जाते हैं, उनके कार्यकर्ता कितना खा जाते होंगे। अल्पेश के मुताबिक, गुजरात का मुख्‍यमंत्री रहते हुए भी मोदी मशरूम खाया करते थे।
 
 
मोदी पर निशाना साधते हुए अल्पेश ने कहा कि मोदी कहते हैं कि न मैं खाता हूं और न खाने देता हूं, मोदीजी जो खाते हैं, वह तुम नहीं खा सकते हो। गरीब लोग भी नहीं नहीं खा सकते हैं। कीमती मशरूम खाने से ही मोदी गोरे और मजबूत बने हुए हैं।