शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel Narendra Modi Gujrat election
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (11:58 IST)

हार्दिक पटेल का मोदी पर बड़ा हमला, इसलिए जल गई थी लंका...

Hardik Patel
अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि विकास तो लंका में भी हुआ था। लंका पूरी सोने की थी, लेकिन अहंकार और घमंड की वजह से पूरी लंका जल गई थी।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सी प्लेन दूसरे देशों में बहुत समय से हैं। आज हमारे गुजरात में आया है। उन्होंने कहा कि काफी खुश हूं। लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात हैं। उन्होंने कहा कि किसान किटनाशक दवाई भी प्लेन से डाल सके ऐसा कुछ कीजिए।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। यहां पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को हो चुका है। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। 
ये भी पढ़ें
तीन हजार रुपए सस्ता हुआ ये धांसू स्मार्ट फोन