• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. last day of election campaign in Gujrat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (09:04 IST)

गुजरात में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन

गुजरात में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन - last day of election campaign in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 
 
मोदी मंगलवार को सी प्लेन की सवारी भी करेंगे जो साबरमती नदी में उतरेगी। इसके बाद वह धरोई डैम जाकर अंबाजी के दर्शन करेंगे। मोदी उसी सी-प्लेन से वापस भी लौटेंगे। दूसरी और राहुल गांधी भी अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर जाएंगे। 
 
गौरतलब है कि मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के रोड शो को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है।
 
पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग रोड शो की इजाजत नहीं देता है। रोड शो भीड़भाड़ वाले इलाके में होने थे जिससे लोगों को काफी परेशानी होती। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों दलों ने जिन इलाकों में रोड शो निकालने की अनुमति मांगी थी उससे वह आपस में टकरा जाते और तनाव पैदा होने की आशंका थी।
 
उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर को इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को हुआ था। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।