रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (11:29 IST)

मोदी, राहुल और हार्दिक को नहीं मिली रोड शो की इजाजत

मोदी, राहुल और हार्दिक को नहीं मिली रोड शो की इजाजत - Narendra Modi
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने रैली की इजाजत नहीं दी है।
 
खबरों के मुताबिक पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग रोड शो की इजाजत नहीं देता है। रोड शो भीड़भाड़ वाले इलाके में होने थे जिससे लोगों को काफी परेशानी होती। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों दलों ने जिन इलाकों में रोड शो निकालने की अनुमति मांगी थी, उससे वे आपस में टकरा जाते और तनाव पैदा होने की आशंका थी। 
 
गौरतलब है कि गुजरात में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन होगा। 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा, इसे देखते हुए पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं।
ये भी पढ़ें
यमन विद्रोही शिविर पर हवाई हमले में 26 की मौत