• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated :कालोल (पंचमहाल)। , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (11:06 IST)

ईवीएम को लेकर मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला

ईवीएम को लेकर मोदी का कांग्रेस पर जोरदार हमला - Narendra Modi
कालोल (पंचमहाल)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) किसी तरह के ऑनलाइन उपकरण से नहीं जुड़ सकती और कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में हार के लिए पहले से ही बहाना ढूंढने के लिए इसके रविवार को ब्लू टूथ से जुड़े होने का आरोप लगाए।
 
मोदी ने रविवार को यहां एक चुनावी सभा में देशभर से कांग्रेस के सफाए की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि पार्टी राहुल गांधी के कारण चुनाव हारी है, पर कोई बोलता नहीं, क्योंकि एक टोली है, जो 'परिवार बचाओ' अभियान में लगी है। मणिशंकर अय्यर के माथे पर मटकी फोड़ दी गई है। 
 
उन्होंने कहा कि हर बार गुजरात चुनाव में जीत की उम्मीद में नए कपड़े सिला लेने वाले कांग्रेस नेताओं ने रविवार को चुनाव के पहले घंटे में ही ईवीएम को लेकर हल्ला शुरू कर दिया। उनको देखकर दिल्ली में बैठे पार्टी के दरबारी भी चिल्लाने लगे, पर यह सब हार से पहले का बहाना है। अगर 5 प्रतिशत भी बुद्धि हो तो बात समझ में आती है कि ईवीएम को किसी भी ऑनलाइन उपकरण से नहीं जोड़ा जा सकता, पर कांग्रेस के लोग इसके ब्लू टूथ से जुड़े होने की बात को लेकर हल्ला मचा रहे थे। 
 
ज्ञातव्य है कि पोरबंदर की 2 बूथों पर कांग्रेस के ऐसे आरोपों की आयोग ने रविवार को जांच कराई थी और बाद में पाया गया था कि यह ब्लू टूथ दरअसल बसपा प्रत्याशी के चुनाव एजेंट के फोन के सिग्नल के चलते था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैंसर पीड़िता से गैंगरेप, मदद मांगी तो लूटी आबरू