गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Rahul Gandhi attacks modi
Written By
Last Updated : रविवार, 10 दिसंबर 2017 (13:09 IST)

राहुल ने फिर पूछा मोदी से सवाल, क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार...

Rahul Gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी की मार से गुजरात का व्यापार नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि क्या आपकी सरकार इसकी जवाबदारी लेगी ?

राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री से आज 12 वां सवाल करते हुए कहा कि गुजरात की जनता पिछले 22 वर्षों का जवाब मांग रही है। उन्होंने कहा, '22 सालों का हिसाब गुजरात मांगे जवाब।'
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि गुजरात में बड़े उद्योगपति मस्त है और छोटे उद्योग धंधे जीएसटी और नोटबंदी की मार से त्रस्त हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'छोटे-मँझले कारोबारी त्रस्त, बड़े उद्योगपति हैं मस्त। जीएसटी और नोटबंदी की दोहरी मार, सूरत-राजकोट-अलंग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार। गांधी ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कहा, 'क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?'
 


उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी पूछा कि अब तक वह 10 सवाल पूछ चुके हैं लेकिन किसी का भी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी इनमें से एक का भी जवाब नहीं दिया है।