गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात चुनाव
  4. Pakistan Former Army Chief General Sardar Arshad Rafiq Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (15:35 IST)

पाक के पूर्व सेना प्रमुख बोले- मोदीजी हार का ठीकरा मुझ पर फोड़ना चाहते हैं तो स्वागत है

पाक के पूर्व सेना प्रमुख बोले- मोदीजी हार का ठीकरा मुझ पर फोड़ना चाहते हैं तो स्वागत है - Pakistan Former Army Chief General Sardar Arshad Rafiq Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी के पूर्व जनरल सरदार अरशद रफीक का कहना है कि वह कोई नहीं होते जो किसी अन्य देश के चुनाव परिणामों को प्रभावित करें। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को लेकर कही है जिसमें यह कहा गया था कि गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रच रही है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने चुनावी भाषण में पाकिस्तान के पूर्व जनरल अरशद रफीक के एक फेसबुक पोस्ट की चर्चा की थी, जिसमें रफीक ने कहा था कि अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनना चाहिए। पाकिस्तान में इंडियन एक्सप्रेस से की गई खास बातचीत में रफीक ने अहमद पटेल को लेकर किसी भी तरह का पोस्ट लिखने से साफ इनकार किया है। 
 
उन्होंने कहा है, ‘…लेकिन अगर मोदी साहब अपनी शिकस्त का सेहरा मेरे सिर पर बांधना चाहते हैं तो उनसा स्वागत है। सरदारों के सिर पर हमेशा ही सेहरा बंधा होता है।’इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, ‘हो सकता है कि मोदी साहब गुजरात में हार रहे हों, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन सबके लिए मैं कैसे जिम्मेदार हूं। अगर वह हारते हैं तो यह गुजरात की जनता का फैसला होगा।’ 
 
वहीं रफीक का कहना है कि वह गुजरात के किसी राजनेता को नहीं जानते। उनका कहना है कि भारत से उनका पारिवारिक रिश्ता तो है, लेकिन वह गुजरात के किसी राजनेता को नहीं जानते। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी किसी कांग्रेसी से नहीं मिला हूं। मेरे दोस्तों ने मुझे कुछ तस्वीरें भेजी, जिसके माध्यम से मुझे इस विवाद का पता चला, लेकिन जहां से मैं देख रहा हूं मैं कहूंगा कि वह कौन सा एटम बम था जिसकी वजह से मोदी मेरे ऊपर ये सारे आरोप लगा रहे हैं।’
ये भी पढ़ें
दक्षिण-पूर्वी ईरान में भूकंप का तेज झटका