गुरुवार, 13 नवंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Blast 2025 : body part found in Lajpat Rai Market
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 नवंबर 2025 (10:52 IST)

Delhi Blast : 4 जगह सीरियल ब्लास्ट का था प्लान , न्यू लाजपत राय मार्केट में मिला बॉडी पार्ट

delhi blast
Delhi Blast 2025 : दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस समेत जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। विस्फोट के तीसरे दिन भी घटनास्थल के पास से लोगों के अंग मिल रहे हैं। इस बीच मीडिया खबरों में कहा गया है कि लगभग 8 संदिग्धों ने 4 जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की योजना बनाई थी। उनकी योजना दो-दो के समूहों में चार शहरों में जाने की थी। प्रत्येक समूह अपने साथ कई आईईडी ले जाने वाला था।
 
घटनास्थल से 350- 400 मीटर की दूरी पर दिगंबर जैन लाल मंदिर के पीछे लाजपत राय मार्केट के एक गेट के ऊपर लगे शेड पर शरीर का एक अंग मिला है। FSL और दिल्ली पुलिस की एक टीम को विस्फोट स्थल के पास न्यू लाजपत राय मार्केट में एक शरीर का अंग मिला है। शरीर के अंग को फोरेंसिक जांच के लिए ले जाया जा रहा है। ALSO READ: Delhi Blast : उमर ने ही किया था दिल्ली में धमाका, DNA टेस्ट से खुला राज
 
दिल्ली पुलिस के हवाले से आ रही खबरों में कहा गया है कि डीएनए टेस्ट से पुष्टि हुई है कि लाल किले के पास विस्फोट करने वाला व्यक्ति डॉ. उमर उन नबी था। विस्फोट के बाद, उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था। उसका डीएनए सैंपल उसकी मां से मेल खाता है।
 
दिल्ली पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि एक वायरल CCTV फुटेज में, आरोपी डॉ उमर उन नबी को लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद में देखा जा सकता है।
 
इस बीच DMRC ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा। अन्य सभी स्टेशन सामान्य रूप से कार्यरत हैं। ALSO READ: Delhi Blast : सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा लाल किला मेट्रो स्टेशन

घटना के बाद पुलिस के निर्देश पर डीएमआरसी ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था। विस्फोट स्थल मेट्रो स्टेशन के करीब ही है। धमाका इतना जबरदस्त था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में 10 नवंबर को हुए इस आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। कुल 21 जैविक नमूने जांच के लिए एफएसएल को भेजे गए।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ट्रंप के साइन करते ही खत्म हुआ शटडाउन, अमेरिकियों को 43 दिन बाद मिली राहत