1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Country has witnessed heinous terror incident Union Cabinet passes resolution on explosion near Red Fort in Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 12 नवंबर 2025 (22:59 IST)

Delhi Blast को मोदी सरकार ने माना आतंकी घटना, कैबिनेट मीटिंग में दी गई श्रद्धांजलि

Delhi blast
केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। सरकार ने इसी के साथ जांच एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे इस मामले की  ‘अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके’  से जांच करें ताकि इसके पीछे के लोगों और उनके प्रायोजकों को बिना किसी देरी के न्याय के शिकंजे में लाया जा सके।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 10 नवंबर की दिल्ली आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पढ़े गए प्रस्ताव में कहा कि देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है।
ALSO READ: Delhi Blast : कैसे फेल हो गया डॉ. उमर नबी का प्लान, 6 दिसंबर को कैसे और कहां करना चाहता था विस्फोट
मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

इस दौरान कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन भी रखा गया। वहीं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की। बैठक में चिकित्सा कर्मियों की भी सरहाना की गई।Edited by : Sudhir Sharma