• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Container overturned on car in Bengaluru
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (11:51 IST)

बेंगलुरु में कार पर पलटा कंटेनर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 बच्चे शामिल

बेंगलुरु में कार पर पलटा कंटेनर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 बच्चे शामिल - Container overturned on car in Bengaluru
कर्नाटक के बेंगलुरु के पास शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के कार के ऊपर पलट जाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बेंगलुरू के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंद्रायगप्पा 'एचएसआर लेआउट' में एक सॉफ्टवेयर फर्म के मालिक थे।

पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय परिवार विजयपुरा जा रहा था। चंद्रायगप्पा 'एचएसआर लेआउट' में एक सॉफ्टवेयर फर्म के मालिक थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक के कार पर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गए। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
गंगा अवतरण से शुद्धता और स्वच्छता का संदेश दे गईं हेमा मालिनी