सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra news dumper killed 3 people in pune
Last Updated : सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (09:18 IST)

पुणे में बड़ा हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत

पुणे में बड़ा हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत - Maharashtra news dumper killed 3 people in pune
देशभर में हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। वागोली में केसनंद नाकेपर में पुणे से आने वाले भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला। इसमें दो बच्चों समेत बच्चों के चाचा और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। यह घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने रात करीब 12 बजे हुई। डंपर ड्राइवर नशे में था।

यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, डंपर का ड्राइवर (driver) नशे (Drunk) में था। मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है।
Edited by : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा