गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Condom filled in Samosa in pune
Last Updated : मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (16:21 IST)

Condom in samosa: समोसे में आलू की जगह निकले कंडोम, गुटखा, किसने कर दी ये घिनौनी हरकत

Condom in samosa: समोसे में आलू की जगह निकले कंडोम, गुटखा, किसने कर दी ये घिनौनी हरकत - Condom filled in Samosa in pune
Condom in samosa:  आमतौर पर समोसे में आलू डाला जाता है, उसमें मसाला और दूसरी स्‍वादिष्‍ट चीजें होती हैं। लेकिन अगर कोई समोसे में कंडोम, तंबाखू और गुटखा डाल दे तो इसे क्‍या कहेंगे।
महाराष्ट्र के पुणे में कुछ ऐसा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक ऑटोमोबाइल के कैफेटेरिया में वहां के कर्मचारियों को परोसे गए समोसे में ऐसी चीजें निकली, जिसे देख हर कोई हैरान रहा गया। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक समोसे के अंदर कथिततौर पर कंडोम, गुटखा और पत्थर के टूकड़े निकले हैं।

क्‍या है पूरा मामला : घटना की जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस को दी। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच करते हुए एक शख्स को हिरासत में ले लिया। वहीं प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जिस युवक को कंपनी ने टेंडर दिया था, वो खत्म कर दिया और यह टेंडर किसी और को दे दिया। इस बात से नाराज होकर दुश्‍मनी निकालने के लिए उसने ये हरकत कर डाली।

उसने दुश्मनी निकालने के लिए अपनी दुकान से दो कारीगरों को कंपनी द्वारा टेंडर दिए गए शख्स की दुकान पर नौकरी के लिए भेज दिया। इन कारीगरों ने ही समोसे के अंदर आलू की जगह कंडोम, गुटखा और पत्थर के टूकड़े डाल दिए।

पुलिस ने ने बताया कि पुणे के चिंचवाड़ इलाके में प्रमुख ऑटो कंपनी की कैंटीन में कर्मचारियों को परोसे गए समोसों में कंडोम, पत्थर और गुटखा निकला है। पुलिस ने आगे बताया कि समोसों में यह मिलावट जान बूझकर की गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई कर रहे हैं।
Edited by: Navin Rangiyal