1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF shoots down Pakistani drone
Written By
Last Updated: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (12:40 IST)

बीएसएफ ने की पाकिस्तानी साजिश विफल, तस्करी की कोशिश कर रहे ड्रोन को मार गिराया

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को दावा किया कि उसने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।
 
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन इलाके में मंगलवार देर रात करीब 1 बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र की तरफ उड़कर आ रही एक संदिग्ध वस्तु की आवाज सुनी गई जिसके बाद सैनिकों ने ड्रोन पर गोलीबारी की।
 
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्राम घग्गर और सिंघोके के क्षेत्र में तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ पीले रंग के 2 पैकेट बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि ये पैकेट ड्रोन से गिराए गए। अधिकारी ने कहा कि पैकेट में 1 पिस्तौल भी लिपटी हुई थी और यह खेप बाड़ से लगभग 2.7 किलोमीटर की दूरी पर एक खेत में मिली थी। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या ड्रोन गिर गया या वह गायब हो गया?
ये भी पढ़ें
Statue of equality पर राहुल का मोदी सरकार से सवाल- क्या चाइना पर निर्भर है न्यू इंडिया...