शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF killed 3 pakistani drugs smugglers
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (09:13 IST)

अब सांबा में इंटरनेशनल बार्डर पर पकड़ी 36 किलो हेरोइन, 3 घुसपैठिए भी ढेर

अब सांबा में इंटरनेशनल बार्डर पर पकड़ी 36 किलो हेरोइन, 3 घुसपैठिए भी ढेर - BSF killed 3 pakistani drugs smugglers
जम्मू। आतंकवाद को जारी रखने की खातिर पाकिस्तान अब नारको टेरोरिज्म बढ़ाने में जो जान फूंक रहा है उसे भारतीय सुरक्षाबल नेस्तनाबूद करते जा रहे हैं। आज भी सुरक्षाबलों ने सांबा जिला में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में आ रहे तीन घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया है। उनके कब्जे से 36 किलो हेरोइन बरामद की गई है। शनिवार को भी एलओसी के उड़ी इलाके से दो लोगों को पकड़ा था जिनके कब्जे से 9 किलो हेरोइन बरामद की गई थी।
 
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद जवानों ने कुछ हलचल देखी। इस दौरान जब नाइट विजन दूरबीन से देखा गया तो पाया कि पाकिस्तान की ओर से तीन घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। जैसे ही तीनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो उनको आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। तीनों ने इसे अनसुना कर झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया।
 
सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। उनके कब्जे से हथियार व मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है।
 
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस. पी. एस. संधू ने बताया कि जवानों ने तड़के करीब ढाई बजे तस्करों की गतिविधियों को देखा। जिसके बाद गोलीबारी में घुसपैठिए मारे गए। घटनास्थल से 36 पैकेट ड्रग्स बरामद किया गया है, जिनमें हेरोइन होने का संदेह है।
ये भी पढ़ें
यूपी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन