मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aussie players scared of touring pakistan says Josh Hazlewood
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (15:51 IST)

पाक दौरे पर जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस कंगारू गेंदबाज ने दिया यह बयान

पाक दौरे पर जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस कंगारू गेंदबाज ने दिया यह बयान - Aussie players scared of touring pakistan says Josh Hazlewood
मेलबर्न: अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि अगर राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया को मार्च में पाकिस्तान का दौरा करना है जो 24 साल में उसका पहला पाकिस्तान दौरा होगा । मार्क टेलर की अगुवाई वाली आस्ट्रेलिया टीम ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

हेजलवुड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ सीए और एसीए काफी काम कर रहे हैं और खिलाड़ियों को काफी भरोसा है लेकिन सुरक्षा को लेकर कुछ चिंतायें जरूर होंगी । अगर कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान जाने से इनकार करते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कुछ गलत भी नहीं है। लोग अपने परिवार से बात करेंगे और फिर जवाब देंगे। हर कोई उसका सम्मान करेगा।’’
ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी

सुरक्षा कारणों से हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल के बाद पाकिस्तान में पूर्ण श्रृंखला (सीमित ओवरों के साथ टेस्ट श्रृंखला) खेलने पर हामी भर दी है।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। वह अगले साल मार्च में शुरू होने वाले दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन मैचों का आयोजन कराची (तीन से सात मार्च), रावलपिंडी (12 से 16 मार्च) और लाहौर (21 से 25 मार्च) में किया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर 2021 में इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा था कि सीमित ओवरों के चार मैच 29 मार्च से पांच अप्रैल के बीच खेल जाएंगे।  साल 2021 सितंबर में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंचने के बाद सुरक्षा खतरे के कारण एक भी मैच खेले बिना ही घर वापस लौट गई थी। इसके तुरंत बाद, इंग्लैंड ने भी घोषणा की कि वे टी-20 विश्व कप से पहले इस देश का दौरा नहीं करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में आना हाल में पीसीबी के प्रमुख बने रमीज राजा के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे की उम्मीद नहीं की थी।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वे अपनी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीसीबी के साथ काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम दौरे की योजना बनाने के लिए पीसीबी को धन्यवाद देते हैं और आवश्यक संचालन, रसद (लॉजिस्टिक), सुरक्षा और कोविड -19 प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने के लिए आने वाले महीनों में काम करना जारी रखेंगे।’

ऑस्ट्रेलिया ने 1998-99 में पाकिस्तान के अपने पिछले दौर पर मार्क टेलर की अगुवाई में टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के कारण यात्रा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उस श्रृंखला को कोलंबो और यूएई में खेला गया था।

2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान में सालों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर दिया था। पाकिस्तान ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों की मेजबानी श्रीलंका, इंग्लैंड और यूएई में की थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में कैच ड्रॉप करने वाले हसन अली को नहीं आयी थी 2 दिन तक नींद, 500 कैच पकड़े थे नेट्स में