मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia leads the tally of registered player list in IPL 2022
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (14:03 IST)

IPL Mega Auction में भारतीय नहीं इस देश के खिलाड़ियों की संख्या है सबसे अधिक, महंगे दाम पर बिक सकते हैं यह क्रिकेटर्स

IPL Mega Auction में भारतीय नहीं इस देश के खिलाड़ियों की संख्या है सबसे अधिक, महंगे दाम पर बिक सकते हैं यह क्रिकेटर्स - Australia leads the tally of registered player list in IPL 2022
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से मंगलवार को 2022 सीजन की मेगा नीलामी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड , 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हैं।नीलामी के लिए पंजीकृत कुल 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें सर्वाधिक 47 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं, जबकि वेस्ट इंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 17, बंगलादेश-आयरलैंड के पांच-पांच, नामिबिया के तीन, स्कॉटलैंड के दो तथा जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, क्विंटन डिकॉक, शिखर धवन, फ़ाफ़ डुप्लेसी, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबादा , मोहम्मद शमी और डेविड वॉर्नर बड़ी नीलामी की शुरुआत करने वाले मार्की (सबसे नामचीन) सेट का हिस्सा होंगे।

मंगलवार को आईपीएल ने नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की अंतिम सूची साझा की। इस सूची की संख्या को 1214 से छांटकर 590 खिलाड़ियों पर रोका गया है। इस अंतिम सूची में 44 नए खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जिन्हें फ़्रैंचाइज़ी के अनुरोध पर नीलामी सूची में पंजीकृत किया गया था।
त्वरित नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे आर्चर

उन 44 नए खिलाड़ियों में एक नाम इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर का है, जिनके बारे में ईसीबी ने हाल ही में कहा था कि वह कोहनी की सर्जरी से उबरने के अंतिम चरण में हैं और जून में क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। मंगलवार को टीमों को भेजे गए ईमेल में आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा कि आर्चर खिलाड़ियों के त्वरित सेट का हिस्सा होंगे, जो खिलाड़ी नंबर 161 से शुरू होगा।

अमीन ने यह भी कहा कि ईसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आर्चर के आईपीएल 2022 में खेलने की संभावना नहीं है और अगर कोई फ़्रैंचाइज़ी उन्हें चुनती है तो उन्हें रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा। अमीन ने कहा, "ईसीबी ने 2023 और 2024 में संभावित भागीदारी की दृष्टि से जोफ़्रा आर्चर को नीलामी के लिए पंजीकृत किया है, क्योंकि उनकी मौजूदा चोट के कारण उनके आईपीएल 2022 में भाग लेने की संभावना नहीं है। इसलिए, उनका नाम नीलामी सूची में शामिल किया गया है, लेकिन वह मार्की या अन्य सेटों में पेश नहीं होंगे। वह त्वरित नीलामी के दौरान बुलाए जाने के लिए उपलब्ध होंगे। जो कोई भी उन्हें चुनेगा, उसे इस सीज़न के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी नहीं मिलेगा क्योंकि वह पहले से चोटिल हैं और इस सीज़न में उनके भाग लेने की संभावना नहीं है।

590 खिलाड़ियों की इस सूची में 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। साथ ही असोसिएट देशों से सात खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। मार्की खिलाड़ियों के बाद कैप्ड खिलाड़ियों और अनकैप्ड खिलाड़ियों की एक-एक सूची के साथ नीलामी आगे बढ़ेगी। विशेषता का क्रम इस प्रकार होगा : बल्लेबाज़, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज़, तेज़ गेंदबाज़ और स्पिन गेंदबाज़।

इशान किशन पर हैं सबकी नजरें

पहले चरण में कई ऐसे नाम हैं जो इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। इनमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन शामिल हैं जिन्होंने दोनों नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद के प्रस्तावों के बावजूद नीलामी में प्रवेश करने का फ़ैसला किया था।इशान किशन पिछले सीजन में मुंबई की ओर से खेले थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 61 मैचों में 1452 रन 134 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बनाए।

किशन के अलावा कैपड खिलाड़ियों के पहले चरण में पिछले सीज़न में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल, टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श, वेस्टइंडीज़ की सीमित ओवर टीम के उपकप्तान निकोलस पूरन, युवा भारतीय ओपनर देवदत्त पड़िक्कल और वेस्टइंडीज़ के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने जेसन होल्डर भी शामिल हैं। पहले चरण में दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
अंडर-19 विश्व कप में सभी को प्रभावित करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस भविष्य के लिए एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं। 18 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस एक और खिलाड़ी हैं जिनपर सभी की निगाहें रहेगी। अंडर-19 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रेविस ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया हैं। एबी डीविलियर्स को अपना आदर्श मानने वाले ब्रेविस ने कई फ़्रैंचाइज़ियों का ध्यान आकर्षित किया है जिन्होंने बताया है कि उनकी शानदार तकनीक उन्हें भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है।

वेस्टइंडीज़ के हरफ़नमौला ओडीन स्मिथ ने अपने बेस प्राइस को घटाकर एक करोड़ कर दिया है। इससे पहले ओडीन ने दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी की बड़ी सूची में अपना नाम दर्ज किया था। 25 वर्षीय ओडीन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग, टी10 लीग और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार खेल दिखाकर अपनी छाप छोड़ी थी। पिछले सीज़न में वह नेट गेंदबाज़ के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे।

शाहरुख ख़ान भी बन सकते हैं बाजीगर

हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल किए जाने वाले ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ शाहरुख ख़ान का नाम अनकैप्ड खिलाड़ियों की पहली सूची में आएगा। लंबे और हट्टे-कट्टे शाहरुख को घरेलू क्रिकेट में सबसे शक्तिशाली फ़िनिशर का दर्जा दिया जाता है और वह अनकैप्ड श्रेणी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।


कथित तौर पर अपनी पिछली फ़्रैंचाइज़ी पंजाब किंग्स से एक सौदे को खारिज करने के बाद, शाहरुख ने अपनी बेस प्राइस को 20 लाख रुपयों से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया है। शाहरुख ने इस सीज़न के फ़ाइनल में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी का विजेता बनाया और उसके बाद विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में भी सभी को प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें
पाक दौरे पर जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, इस कंगारू गेंदबाज ने दिया यह बयान