मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. These players are placed in high base price list of Mega Auction
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (14:17 IST)

590 खिलाड़ी उतरेंगे IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में, इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा बेस प्राइस

590 खिलाड़ी उतरेंगे IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में, इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा बेस प्राइस - These players are placed in high base price list of Mega Auction
नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से मंगलवार को 2022 सीजन की मेगा नीलामी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी के लिए पंजीकृत 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्ड , 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी हैं।

आईपीएल आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “ नीलामी में दो करोड़ रुपए उच्चतम आधार मूल्य है और 48 खिलाड़ियों ने खुद के लिए यह आधार मूल्य चुना है। नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपए के आधार मूल्य के साथ हैं, जबकि 34 खिलाड़ियों का आधार मूल्य एक करोड़ रुपए है। ”

यह खिलाड़ी है शीर्ष श्रेणी में शामिल

अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों के साथ पैट कमिंस और कागिसो रबाडा की तरह दिग्गज विदेशी खिलाडी इंडियन प्रीमियर लीग की आगामी नीलामी में दो करोड़ रुपये के उच्चतम आधार मूल्य वर्ग में शामिल है।

भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिकल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर भी शीर्ष मूल्य वाली श्रेणी में हैं। हरफनमौला मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने भी खुद को शीर्ष श्रेणी में रखा है।

इस बार की नीलामी में फ्रेंचाइजियों में कुछ बेहतरीन भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं की सेवाओं को हासिल करने की होड़ होगी। इस बार श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इशांत शर्मा, उमेश यादव सहित अन्य कई शानदार भारतीय खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हैं।


इन विदेशी नामों पर रहेंगी निगाहें

वहीं फ्रेंचाइजियां इस बार कुछ बड़े नामों के लिए भी बोली लगाएंगी, जिसमें फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, कैगिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

नीलामी के लिए पंजीकृत कुल 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें सर्वाधिक 47 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं, जबकि वेस्ट इंडीज के 34, दक्षिण अफ्रीका के 33, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 24, श्रीलंका के 23, अफगानिस्तान के 17, बंगलादेश-आयरलैंड के पांच-पांच, नामिबिया के तीन, स्कॉटलैंड के दो तथा जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल हमेशा एक ऐसा टूर्नामेंट रहा है, जहां प्रतिभावानों को मौके मिलते हैं। ऐसे में भारत के अंडर 19 स्टार खिलाड़ियों यश धुल, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर और कुछ उभरते भारतीय खिलाड़ियों देवदत्त पडिक्कल, हर्षल पटेल, कुणाल पांड्या, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, आवेश खान भी नीलामी और फिर प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाना चाहेंगे।

उल्लेखनीय है कि नीलामी रजिस्टर को 1214 खिलाड़ियों की मूल सूची से घटाकर 590 कर दिया गया है, जिसे 22 जनवरी को संकलित और वितरित किया गया था। रजिस्टर में जोड़े गए आर्चर इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी है। इसमें एक और उल्लेखनीय नाम ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का है। सिडनी में हाल ही में एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ख्वाजा ने शुरुआत में नामांकन नहीं किया था। उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए है।

आर्चर और ख्वाजा के अलावा 44 नए लोगों की नई सूची में अफगानिस्तान का एक, ऑस्ट्रेलिया के पांच, भारत के 11, आयरलैंड के दो, न्यूजीलैंड के छह, स्कॉटलैंड के दो, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के चार तथा दक्षिण अफ्रीका के सात खिलाड़ी शामिल हैं, इसमें एंडिले फेहलुकवायो भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

गेल का नाम है नदारद

हैरानी की बात है कि ताजा अपडेट में भी वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का नाम नहीं है। समझा जाता है कि कुछ फ्रेंचाइजियों, जिनके लिए गेल पहले खेल चुके हैं, ने उन्हें नीलामी में शामिल करने का आग्रह किया था। हालांकि गेल ने इस साल आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है। इस बीच बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क को भी वापस बुलाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन इसमें भी कोई सफलता नहीं मिली।