सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian premiere league will once be a 3 month long tournament predicts kiwi veteran
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (18:24 IST)

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने

'4-5 दिन बढ़ते बढ़ते एक दिन IPL होगा 3 महीने लंबा', कहा इस पूर्व क्रिकेटर ने - Indian premiere league will once be a 3 month long tournament predicts kiwi veteran
ऑकलैंड: न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ स्कॉट स्टाइरिस ने पुरुषों के भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) 2023-27 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 2.5 माह की विंडो दिये जाने का समर्थन किया है।

आईसीसी ने हाल ही में अगले पांच सालों के लिये पुरुषों की एफटीपी की घोषणा की जिसमें शीर्ष टी20 लीग आईपीएल के लिये निर्धारित समय को बढ़ाकर 2.5 माह कर दिया गया।स्टाइरिस ने स्पोर्ट्स 18 के एक कार्यक्रम में आईपीएल की हिमायत करते हुए कहा कि वह 10 साल पहले भी इसका समर्थन करते थे और अब भी करते हैं।

स्टाइरिस ने कहा,“ मेरे अनुसार यह (आईपीएल) केंद्र बिंदु बन जाएगा जो दुनिया भर से सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीयता की परवाह किये बिना एक साथ आकर खेलने का अवसर देगा। इसमें कुछ बुराई नहीं है। मैं 10 साल पहले भी इसके समर्थन में था और अब भी इसके समर्थन में हूं।”

उन्होंने कहा, “ मुझे याद है 10 साल पहले चर्चा यही थी कि किस तरह हर साल चार या पांच दिन बढ़ते-बढ़ते (आईपीएल का) एक सत्र तीन माह का हो जाएगा। हम अब उस तरफ बढ़ रहे हैं, बस इसमें अपेक्षाकृत ज्यादा समय लग रहा है। ”(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को दी ये ख़ास सलाह