रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tahalia Mcgrath allowed to play against India despited tested positive for COVID
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 अगस्त 2022 (17:43 IST)

शेफाली का कैच लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी थी COVID संक्रमित

शेफाली का कैच लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी थी COVID संक्रमित - Tahalia Mcgrath allowed to play against India despited tested positive for COVID
बर्मिंघम:राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट मैच के फाइनल में एक नाटकीय घटनाक्रम में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी भारत के खिलाफ खेली थी।मैकग्रा की  स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पता चलने के बाद टॉस में विलंब हुआ।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक कहा गया, ‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस बात की पुष्टि कर सकता है कि तहलिया मैकग्रा को कोविड -19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इन खेलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की आरएसीईजी (परिणाम विश्लेषण चिकित्सा विशेषज्ञ समूह) टीम और मैच अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद मैकग्रा भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भाग ले रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैकग्रा में रविवार को इसके हलके लक्षण दिखे। जांच में पॉजिटिव आने के बाद भी उसे एकादश में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल में उसकी भागीदारी को मंजूरी दी है।’’

बीसीसीआई के साथ-साथ टीम के सूत्रों ने पुष्टि की कि कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारत के अन्य खिलाड़ी मैकग्रा के बारे में पता चलने पर थोड़ा परेशान हो गए थे।एक सूत्र ने कहा, ‘‘ टीम के पास प्रतिक्रिया देने का समय नहीं था क्योंकि इसके बारे में  टॉस के समय ही पता चला। जाहिर तौर पर भारतीय टीम में चिंता है, लेकिन यह अधिकारियों का फैसला है।’’

हालांकि मैच में मैक्ग्राथ कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाई थी। जब वह बल्लेबाजी करने आई तो उनका एक बेहतरीन कैच राधा यादव ने प्वाइंट पर लपका और उन्हें 2 रन बनाकर वापस जाना पड़ा। लेकिन इस दौरान विकेटकीपर उनके पास ही खड़ी थी। अगर आने वाले दिनों में तमन्ना भाटिया कोविड पॉजीटिव हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान जब उन्होंने शेफाली वर्मा का कैच पकड़ा तो वह दूसरे खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को मन कर रही थी। गेंदबाजी में भी वह खासी महंगी साबित हुई। उन्होंने 2 ओवर में 22 रन दिए।
ये भी पढ़ें
शरत कमल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल